खिलखिलाहट के शोर में
हँसी – ठिठोली के दौर में
चुपके से पास आ के
“सब ठीक हो जाएगा”
बुदबुदाते है वो
पापा मेरे
चेहरे पढ़ने का हुनर जानते हैं
खिलखिलाहट के शोर में
हँसी – ठिठोली के दौर में
चुपके से पास आ के
“सब ठीक हो जाएगा”
बुदबुदाते है वो
पापा मेरे
चेहरे पढ़ने का हुनर जानते हैं
5 replies on “पापा मेरे….”
Bahut khoob
LikeLiked by 1 person
आप सब को ये पंक्तियाँ पसंद आइँ
धन्यवाद!!!
LikeLike
हृदय स्पर्शी।
LikeLike
आभार तारा जी
LikeLike
💕
LikeLike